लोहरदगा, जून 27 -- लोहरदगा, संवाददाता। मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के वैसे छूटे लाभुक (18 से 50 वर्ष) जिनका आधार बैंक खाता आधार से एनपीसीआई से मैप्ड नहीं है। आधार इनएक्टिव है। वैसे लाभुकों के लिए एक और दो जुलाई के लिए जिले के सभी भी प्रखंडों और नगर परिषद के सभी वार्डों में कैम्प का आयोजन किया जाएगा। ज्ञात हो कि मार्च 2025 के बाद सिर्फ आधार लिंक्ड सिंगल बैंक खाता के माध्यम से ही मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना की राशि भुगतान की जा रही है। उक्त कैम्प 19 व 20 जून को निर्धारित था। परंतु जिले में भारी बारिश की वजह से आयोजित नहीं हो सका था। कैम्प से संबंधित सूचना के लिए संबंधित पंचायत सचिव या मुखिया या वार्ड सदस्य या संबंधित जनसेवक से प्राप्त की जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...