कोडरमा, जुलाई 19 -- कोडरमा। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मंईयां सम्मान योजना के लगभग 7,000 लाभुकों को आधार से बैंक खाते की सिडिंग पूर्ण न होने के कारण भुगतान अटक गया है। इससे लाभुकों विशेषकर ग्रामीण व महिलाएँ को बैंक और सरकारी कार्यालयों के बीच लगातार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। बैंक में "सिडिंग हो चुकी" बताई जाती है, जबकि प्रखंड/कार्यालय स्तर पर "सिडिंग लंबित" दिख रही है, जिससे भ्रम और नाराज़गी बढ़ी है। सूत्रों के अनुसार, पिछले तीन माह से पोर्टल पर ऑनलाइन एंट्री ठप है, जिसके कारण प्रज्ञा केंद्रों पर भी भीड़ बढ़ी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...