प्रयागराज, जुलाई 11 -- प्रयागराज। जिले के परिषदीय विद्यालयों में पंजीकृत 48389 बच्चों की सरकारी इमदाद आधार सत्यापन न होने के कारण फंस गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी देवब्रत सिंह ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को शैक्षिक सत्र 2025-26 में अध्ययनरत शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं का डीबीटी डाटा एक सप्ताह के अंदर सत्यापित कराने के निर्देश दिए हैं। बच्चों को निःशुल्क स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा एवं स्टेशनरी खरीदने के लिए प्रत्यक्ष लाभ अन्तरण (डीबीटी) के माध्यम से सीधे छात्र-छात्राओं के माता, पिता, अभिभावकों के खाते में 1200 रुपये धनराशि भेजी जाती है। दो जुलाई की रिपोर्ट के अनुसार जिले में कक्षा एक से आठ तक में 331868 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। इनमें से 1985 का आधार सत्यापित नहीं है जबकि 21162 के पास आधार ही नहीं है। 38390 बच्चों का आधार सत्यापन शिक्षक के...