बदायूं, नवम्बर 22 -- बदायूं, संवाददाता। राज्य निर्वाचन आयोग डबलिंग वाले वोटरों पर शिकंजा कस रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर ने फिल्टर लगाते हुए लाखों की संख्या में स्थानीय जनपद के वोटरों को निकाल दिया है। जिसमें एआई की मदद भी ली गई है। जिसके बाद लाखों की संख्या में डुप्लीकेट वोटरों पर संदिग्धता जताई तो फिर सत्यान शुरू करा दिया है। पिछले करीब डेढ़ से दो महीने से अभियान चल रहा है। अब आगामी समय में जारी रहेगा। छह फरवरी 2026 को अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। जनपद की पांच तहसील और 15 ब्लाकों की 1037 ग्राम पंचायतों में डुप्लीकेट मतदाता सत्यापन का अभियान चलाया जा रहा है। इसकी अंतिम प्रक्रिया अंतिम प्रकाशन छह फरवरी को होगा। इसको लेकर कार्य सारिणी जारी कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग से सॉफ्टवेयर ने एआई के माध्यम से डबलिंग वोटरों का डाटा जार...