मऊ, जून 19 -- कोईरियापार। शिक्षा क्षेत्र कोपागंज बीआरसी पर शिक्षक संकुल की बैठक बुधवार को हुई, जिसमें शैक्षिक गुणवत्ता, संवर्धन एवं बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति पर जोर दिया गया। नवागत खंड शिक्षा अधिकारी कोपागंज मुकेश कुमार ने शिक्षक संकुल की बैठक में आधार सत्यापन, डीबीटी, नवीन नामांकन, अभिभावक संपर्क पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। एसआरजी अरविन्द पाण्डेय ने ईको कल्ब फार मिशन लाइफ की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए पोर्टल पर अपलोड करने के तरीकों से सभी को परिचित कराया। इस अवसर पर एआर पी संतोष कुमार यादव, रामकुवंर, शशांक राय, अमित राय, तबरेज, सरोज सिंह, वीणा सिंह, संजय तिवारी, संजय कुमार, आनन्द त्रिपाठी, अरविन्द यादव सहित कुल 40 शिक्षक संकुल उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...