चक्रधरपुर, मई 1 -- बंदगांव, संवाददाता। कराईकेला पंचायत समिति सदस्य तीरथ जामुदा ने प्रखंड विकास पदाधिकारी बंदगांव को पत्र सौंपकर आधार शिविर आयोजन कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि घाटी नीचे के पंचायतों में विद्यार्थियों एवं वृद्ध-वृद्धाओं को आधार संबंधित त्रुटि के कारण काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा हैं। आधार में गड़बड़ी होने के कारण विद्यालय में विद्यार्थियों का नामांकन नहीं हो पा रहा हैं। वृद्ध-वृद्धाओं के आधार में त्रुटि के कारण पेंशन सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में दिक्कत हो रही हैं। प्रतिदिन उन्हें 5 से 6 किलोमीटर की दूरी तय कर कराईकेला बैंक आते हैं। परंतु आधार में त्रुटि होने के कारण काम नहीं हो पाता हैं। जिससे वृद्ध-वृद्धा निराश होकर वापस चले जाते हैं। उन्होंने बीडीओ से मांग किया कि पंचायतों में आधार शिविर आयोजित कर त...