नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता दिल्ली सरकार के पास मौजूद जनता की जानकारी (डाटा) अब 100 फीसदी सुरक्षित रहेगा। इसके लिए दिल्ली सरकार के आईटी विभाग ने आधार वॉल्ट तैयार करवा रहा है। एनआईसी द्वारा तैयार किए गए आधार वॉल्ट का ट्रायल भी कर लिया गया है और जल्द ही इसे अपना लिया जाएगा। इस आधार वॉल्ट में जनता की जो भी जानकारी रहेगी, उसे दूसरे विभाग के अधिकारी भी बिना अनुमति के नहीं देख सकेंगे। इसमें न केवल आधार कार्ड बल्कि आवेदक द्वारा दिए जाने वाले सभी दस्तावेज सुरक्षित रहेंगे। जानकारी के अनुसार आधार की तरफ से दिल्ली सरकार को निर्देश दिए गए थे कि उनके पास मौजूद विभिन्न आवेदनों का डाटा सुरक्षित होना चाहिए। जनता के द्वारा विभिन्न योजनाओं में सरकार को आधार सहित अपनी अन्य जानकारी दी जाती है। इसके साथ ही सरकार के अपने भी दस्तावेज होते...