नैनीताल, मई 20 -- नैनीताल, संवाददाता। डीएसबी परिसर में पढ़ने वाले 67 छात्र-छात्राओं की समाज कल्याण विभाग से मिलने वाली छात्रवृत्ति अटक गई है। इसके पीछे बैंक खाते से आधार लिंक न होना और दस्तावेज पूर्ण न होने को वजह बताया जा रहा है। डीएसबी परिसर में एससी, एसटी छात्रवृत्ति के लिए 806 छात्रों ने आवेदन किया था। इसमें से 67 छात्रों के खाते में अभी तक छात्रवृत्ति की रकम नहीं आई है। छात्रों के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद भी छात्रवृत्ति नहीं मिली। इस साल परिसर के 631 नए छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था। 375 छात्र ऐसे हैं जिन्होंने छात्रवृत्ति का आवेदन नवीनीकरण कराया था। समाज कल्याण के नोडल अधिकारी कमलकांत आर्या ने बताया कि जिन छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति की रकम उनके बैंक खाते में अब तक नहीं पहुंची है, उन्होंने बैंक खाता आधार से लि...