प्रयागराज, अप्रैल 28 -- प्रयागराज। तमाम सरकारी योजनाओं के लिए इस बार लाभार्थी परेशान हैं। इस बार पेंशन योजना का भुगतान आधार लिंक खाते में जा रहा है। डीपीओ सर्वजीत सिंह का कहना है कि कई मामलों को जांच कराने पर यह मालूम हुआ कि राशि खाते में गई है। बस पुराने बैंक खाते के बजाए, आधार लिंक वाले खाते में राशि पहुंची और लोगों को इसकी जानकारी भी नहीं हुई है। वहीं एक समस्या यह भी है कि इस बार नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के पोर्टल पर खाते को अपलोड करना होता है। इसके लिए बैंक में जाकर फॉर्म भरना होगा और बैंक एनपीसीआई पोर्टल पर आधार नंबर और आधार लिंक बैंक खाते को अपडेट करेगा। इसके बाद ही राशि खाते में जाएगी। कुछेक मामले में यह भी समस्या आ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...