बेगुसराय, मई 29 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। आधार कार्ड अपडेट कराने के नाम पर आधा दर्जन से अधिक महिलाओं के खाते से एक लाख 16 हजार 300 रुपये की अवैध निकासी हो गयी। नावकोठी थाना के महेशबाड़ा रमौली गांव निवासी रामशरण यादव की पत्नी मनीषा कुमारी ने 24 मई को साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसमें नीतेश उर्फ भोली व नीतीश कुमार को नामजद बनाया गया है। दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में खुलासा हुआ कि यहां सिर्फ एक महिला ने बल्कि आधा दर्जन से अधिक महिलाओं के खाते से आधार लिंक कराने के नाम अवैध निकासी हो चुकी है। दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में मनीषा कुमारी ने कहा है कि मेरा आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कराना था। इसके लिए मैं महेशबाड़ा स्थित आधार सेंटर में नीतीश कुमार के यहां मोबाइल नंबर अपडेट कराया। वहां पर मंझौल का भोली भी था। उसी के द्वारा मेरा आ...