लातेहार, फरवरी 16 -- बेतला, प्रतिनिधि। बैंक खाते में आधार लिंक कराने की तिथि आगामी 31 मार्च तक विस्तारित किए संबंधी सीएम हेमंत सोरेन के निर्णय की क्षेत्र के अधिकांश लोगों ने सराहना की है।इसबारे में क्षेत्र के समाजसेवी विजय सिंह,फौजदार सिंह,शत्रुघ्न प्रसाद, मोहिउद्दीन अंसारी आदि ने कहा कि बैंक में तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से अधिकांश लोगों का बैंक खाता आधार से लिंक नहीं हो पाया था। ऐसे में मईंयां सम्मान योजना के कई लाभुक महिलाओं को योजना का लाभ पाने से वंचित होने की संभावना थी। पर अब आधार लिंक कराने की विस्तारित कर दिए जाने से उन्हें योजना का लाभ लेने में काफी सहूलियत होगी। मालूम हो कि राज्य सरकार ने लाभुकों के खाते में आधार लिंक कराने की तिथि 31 दिसंबर 2024 से बढ़ाकर अंतिम मार्च 2025 ई कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...