अमरोहा, जनवरी 31 -- डीएम निधि गुप्ता ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में आधार केंद्र संचालकों की बैठक ली। आधार कार्ड के संबंध में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी लेते हुए दिशा निर्देश दिए। कहा कि आधार में फर्जीवाड़ा किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आधार नागरिक की मुख्य आईडी है, इसमें यदि लापरवाही बरती गई तो कार्रवाई होगी। डीएसटीओ व लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से आधार संशोधन की शर्त, केंद्र और आधार कार्ड बनने के बाद कितने दिन में संशोधन किया जाता है, संबंधी लिस्ट और नागरिकों की जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार करने का निर्देश भी दिया। इस दौरान सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...