लखनऊ, जून 11 -- लखनऊ, संवाददाता। आधार कार्ड में पहचान और पते के प्रमाण के दस्तावेज को नि:शुल्क ऑनलाइन अपलोड करने की सुविधा में तीन दिन शेष बचे हैं। 14 जून के बाद आधार में अपने पते व पहचान के डक्यूमेंट को अपलोड कराने के लिए निर्धारित शुल्क देना होगा। myaadhaar.uidai.gov.in पर लॉगिन करके आप अपना डक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) क्षेत्रीय कार्यालय के उपमहानिदेशक प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि जिन लोगों का आधार बने 10 वर्ष से अधिक का समय हो गया है वे अपनी पहचान और पते का प्रमाण अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए अपने डाक्युमेंट अपलोड कर सकते हैं। पहचान के लिए पासपोर्ट, वोटर आईडी, पैन, डीएल आदि लगा सकते हैं। वहीं पते के लिए इन दस्तावेजों के अलावा राशनकार्ड, बिजली का बिल आदि भी लगा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की...