बरेली, जनवरी 29 -- शत प्रतिशत छात्रों की अपार आईडी बनाने का निर्देश स्कूलों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। जेडी ने शत प्रतिशत अपार आईडी न बनाने वाले स्कूलों की एनओसी निरस्त करने की चेतावनी दी है। वहीं स्कूल संचालकों का कहना है कि जब सभी छात्रों के आधार कार्ड ही नहीं बने हैं तो उनकी अपार आईडी कैसे बनाई जाए। यू डायस प्लस पोर्टल के माध्यम से सितंबर से ऑटोमैटेड परमानेंट अकादमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार) आईडी बनाने का काम शुरू हुआ था। इस आईडी की मदद से सभी छात्रों की शैक्षिक प्रगति और उपलब्धि को ट्रैक किया जा सकेगा। आईडी बनाने के लिए शिक्षकों को यू-डायस प्लस पोर्टल पर छात्रों का नाम, आयु, जन्म तिथि, लिंग आदि की एंट्री करनी होती है। उसके बाद 12 अंकों का यूनिक नंबर जारी हो जाता है। जिले में 5177 स्कूलों के 837964 विद्यार्थियों की आईडी बननी है मग...