सीवान, जून 26 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर में नया आधार कार्ड बनाने एवं सुधार करने का काम शुरू हो गया है। आधार कार्ड बनाने का यह काउंटर लंबे समय से बंद था। इस कारण नया आधार कार्ड बनवाने के लिए लोग भटक रहे थे।आधार केन्द्र के बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। बीडीओ कुमार विशाल ने बताया कि आधार कार्ड बनाने का काम बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। विभागीय पहल से यह काउंटर फिर से शुरू हो गया है। यहां पर नया आधार कार्ड बनाने एवं सुधार करने का काम होने लगा है। अब लोगों को आधार कार्ड बनाने एवं सुधार कराने में सहूलियत होगी। इस आधार केन्द्र के संचालक संतोष कुमार राय ने बताया कि सोमवार से प्रखंड परिसर में आधार बनाने का काम शुरू हो गया। इस केन्द्र पर अठारह वर्ष की उम्र तक के बच्च...