फरीदाबाद, जुलाई 17 -- फरीदाबाद। अब फरीदाबाद के लोगों को आधार बनवाने या उसमें बदलाव कराने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। जिले में कई स्थायी आधार पंजीकरण एवं अपडेट केंद्र खोले गए हैं। अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने बताया कि लेबर विभाग सेक्टर‑12 और जिले के प्रमुख डाकघरों में ये केंद्र शुरू किए गए हैं। इन केंद्रों पर नया आधार पंजीकरण, बायोमेट्रिक अपडेट, नाम, पता और मोबाइल नंबर में बदलाव जैसी सुविधाएं मिलेंगी। यह सेवाएं रोजाना सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक उपलब्ध रहेंगी। लेबर विभाग के केंद्र पर अरुण पांचाल, मुस्तफा, दीपक और संदीप की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं, डाकघर आधारित केंद्रों पर बीके चौक में प्रियंका, अमर नगर में प्रतीक, बल्लभगढ़ एमडीजी में राकेश, एस्कॉर्ट्स नगर में श्री भगवान, सेक्टर-15 में प्रदीप, सेक्टर-16ए में रमेश चंद, सेक्टर-22 में देवे...