शाहजहांपुर, दिसम्बर 12 -- जलालाबाद, संवाददाता। जलालाबाद थाना क्षेत्र के गांव पलरई में गुरुवार शाम करीब सात बजे आधार कार्ड बनवाने के लिए कोटेदार आरती पत्नी गुड्डू के घर आए दो युवक अचानक हिरासत में ले लिए गए। इस कार्रवाई में जलालाबाद पुलिस और तहसीलदार अनुराग दुबे शामिल थे, जो उप जिला अधिकारी प्रभात राय के निर्देश पर मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार, कोटेदार आरती के पति गुड्डू ने अपने गांव के कुछ युवकों को आधार कार्ड बनवाने के लिए बुलाया था। हिरासत में लिए गए युवकों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों और स्थानीय लोगों का कहना है कि ये कार्रवाई अचानक और बिना किसी स्पष्ट कारण के की गई, जिससे इलाके में हलचल मच गई। घटना के समय कई लोग वहां उपस्थित थे और उन्होंने पुलिस की इस कार्रवाई को आश्चर्यजनक बताया। इस मामले में जब उप जिलाधिकारी प्...