पीलीभीत, जुलाई 10 -- पीलीभीत। बीसलपुर अमरिया और पूरनपुर में एकाएक आधार केंद्र पर संशोधन और नए आधार बनवाने को लग रही भीड़ के बाद जिला मुख्यालय पर भी केंद्रों पर सुबह से लोग पहुंचे। यहां बकायदा कतार लगाकर अपना नंबर पहले लगाने के लिए आतुर दिखे। सरकारी योजनाएं हो अथवा स्कूलों में नामांकन प्रक्रिया। तकरीबन सभी जगह आधार कार्ड को लेकर अहमियत है। ऐेसे में आधार कार्ड बनवाने और उसमे संशोधन कराने के लिए जुगत लगानी पड़ रही है। इसमें कई बार परेशानियां भी हो रही हैं। अल सुबह ही लोग आधार केंद्रों पर पहुंचकर अपना नंबर लगाने लगे हैं। कई बार तो यह कतार बद्ध हो जाते हैं तो बुधवार को सुबह मौसम बिगड़ा होने और हल्की बूंदाबांदी के चलते अधिक कतार नही रहीं। मुख्य पोस्टआफिस से लेकर देशनगर स्थित आधार केंद्रों पर आवेदन दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...