नई दिल्ली, अगस्त 12 -- बिहार में चुनाव आयोग की ओर से वोटर लिस्ट का गहन पुनरीक्षण चल रहा है। इसके तहत वोटर लिस्ट को वेरिफाई किया जा रहा है। मृत और राज्य से बाहर शिफ्ट होने वाले ऐसे लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं, जो अब दूसरे स्थानों पर मतदान करते हैं। अब तक के अभियान में चुनाव आयोग की ओर से 65 लाख वोटर हटाए गए हैं। इस पर विपक्ष बिफरा हुआ है। इसके अलावा आधार कार्ड के आधार पर ही वोटर लिस्ट में लोगों को जगह न देने पर भी उसे ऐतराज है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को चली बहस में चुनाव आयोग की दलील को बेंच ने सही ठहराया। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि चुनाव आयोग का यह तर्क सही है कि आधार कार्ड को ही एकमात्र प्रूफ के तौर पर स्वीकार नहीं किया जा सकता। विपक्ष के वकीलों के जज ने याद दिलाया कि आधार कानून भी कहता है कि इस ...