चम्पावत, अगस्त 21 -- चम्पावत जिले में आंगनबाड़ी लाभार्थियों के लिए आधार पंजीकरण एवं केवाईसी के लिए विशेष शिविर लगेंगे। डीएम मनीष कुमार के निर्देशन में जिले के सभी ब्लॉकों में ये शिविर लगाए जाएंगे। बाल विकास विभाग ने शिविरों का रोस्टर जारी किया है। चम्पावत के चारों ब्लॉक में आधार पंजीकरण शिविर लगेंगे। यह विशेष पहल उन लाभार्थियों के हित में की गई है, जो पोषण ट्रैकर ऐप पर पंजीकृत होने के बावजूद आधार विवरण अद्यतन न होने के कारण टेक होम राशन एवं हॉट कुक्ड मील जैसी योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं कर पा रहे थे। बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी पीएस बृजवाल ने बताया कि समस्या के समाधान के लिए परियोजना-वार विशेष कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत चम्पावत ब्लॉक के धौन में 21 एवं 23 अगस्त, बाराकोट के तल्ला बापरू में 21 अगस्त, पाटी ब्लॉक क...