लखीमपुरखीरी, नवम्बर 13 -- परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को सरकार डीबीटी से 1200 रुपए प्रति छात्र का देती है। यह पैसा बच्चों की ड्रेस, स्वेटर, जूता, मोजा व स्टेशनरी के लिए दिया जाता है। डीबीटी से धनराशि खाते में भेजी जाती है। इसमें छात्र-छात्राओं के साथ ही अभिभावक का आधार अपडेट होने के बाद ही धनराशि मिलती है। जिले के करीब 55 हजार छात्र-छात्राएं ऐसे हैं जिनका नाम तो स्कूलों में लिखा है पर उनके पास अब तक आधार नहीं है। ऐसे में सर्दी शुरू होने पर उनको स्वेटर आदि मिल सके इसके लिए सरकार ने डीबीटी में आधार की छूट दी है। इससे अब जल्द ही इन बच्चों के अभिभावकों के खाते में धनराशि भेजी जाएगी। परिषदीय स्कूलों में करीब साढ़े चार लाख छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। छात्र-छात्राओं के यूनिफार्म के लिए सरकार अभिभावकों के खाते में 1200 रुपए ड...