नोएडा, अप्रैल 14 -- नोएडा, संवाददाता। परिषदीय स्कूलों में प्रवेश के समय आधार कार्ड न होने से कोई परेशानी नहीं होगी। जिन बच्चों के आधार कार्ड नहीं होंगे, उनकी उम्र की गणना जन्म प्रमाण पत्र और आंगनबाड़ी केंद्र के रजिस्टर से की जाएगी। हालांकि अभिभावकों को बाद में आधार कार्ड बनवाकर विभाग को उपलब्ध कराना होगा। दरअसल विद्यार्थियों का यू-डायस पर पंजीकरण कराने और अपार आईडी बनाने में आधार कार्ड आवश्यक होता है। विभागीय योजनाओं के लाभ के लिए भी विद्यार्थी का आधार कार्ड अनिवार्य है, इसलिए शिक्षक बिना आधार कार्ड वाले बच्चों को स्कूल में प्रवेश देने से बच रहे हैं। इसको लेकर विभाग द्वारा भी आधार कार्ड न होने पर भी बच्चों को विद्यालय में प्रवेश देने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...