फतेहपुर, नवम्बर 10 -- फतेहपुर, संवाददाता। आगामी वर्ष में पंचायत चुनाव होना तय है, जिसकी सरगर्मी गांवों में बढ़ती जा रही है। जिसकी प्रक्रिया में अफसरों की चुनौतियां भी बढ़ती जा रही है। आयोग से जारी डुप्लीकेट मतदाता सूची का सत्यापन अभी तक अधर में लटका है। 3.23 लाख के सापेक्ष मात्र 28 हजार का ही सत्यापन हो सका है। जबकि बीएलओं सत्यापन के साथ पुनरीक्षण अभियान में जुटे है। जिले की 816 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 1349 बीएलओं को पुनरीक्षण अभियान में लगाया गया था। डोर टू डोर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। चुनाव आयोग ने सितंबर माह में 3.23 लाख संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की लिस्ट जारी की थी। गांवों में पहुंचकर वोटरों का सत्यापन करते हुए सूची में रखा जाना था। बीएलओं द्वारा लगातार डुप्लीकेट मतदाताओ का सत्यापन किया जा रहा है। विभिन्न पंचायतों में रमेश, सुरे...