पटना, नवम्बर 22 -- पटना जीपीओ में आधार सुधार का फायदा इन दिनों ऑटो और रिक्शा चालक खूब उठा रहे हैं। परिसर में खड़े होकर ये आधार सुधार करवाने आए लोगों से दोगुना से तीन गुना किराया वसूल रहे हैं। जीपीओ परिसर में जब चाहे धड़ल्ले से वो गाड़ी लगाते हैं और वहीं पर खड़े रहते हैं। उनके द्वारा परिसर को अवैध ऑटो पार्किंग के रूप में तब्दील कर दिया गया है। आधार सुधार करवाने आये आवेदकों को ललित भवन, पटना स्टेशन जल्दी पहुंचाने के लिए वे अधिक भाड़ा वसूलते हैं। यह स्थिति पटना जीपीओ में सोमवार से शनिवार तक धड़ल्ले रहती है। जीपीओ प्रशासन द्वारा कई बार उन्हें हटाया भी जाता है, इसके बावजूद इसमें सुधार नहीं हो रहा है। पटना जीपीओ में बड़ी संख्या में हर दिन आधार सुधार करवाने और आधार अपडेट करवाने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। हर दिन सुबह से शाम तक छह से सात हजार लोग प...