छपरा, दिसम्बर 13 -- सीवान जिले के चैनपुर बाजार में चलाते थे साइबर कैफे एक गया जी से गिरफ्तार, दूसरा सीवान जिले के चैनपुर से हुई गिरफ्तारी छपरा, हमारे संवाददाता। आधार कार्ड के फर्जी लिंक का इस्तेमाल कर लोगों के बैंक खातों से अवैध रूप से पैसे निकालने वाले साइबर अपराधी गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शनिवार को साइबर थाने में ट्रैफिक डीएसपी संतोष कुमार पासवान ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर यह जानकारी पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई से साइबर ठगी के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने की दिशा में पुलिस को अहम कामयाबी मिली है। यह सभी साइबर ठग सीवान जिले के चैनपुर में साइबर कैफे चलाते थे। उन्होंने बताया कि रसूलपुर थाना क्षेत्र के निवासी सुरेंद्र भारती ने साइबर थाने में एक लिखित आवेदन दिया था, जिसमें उनके बैंक खाते से धोखाधड...