चंदौली, नवम्बर 16 -- चंदौली। पंचायत मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत आयोग की ओर से कतिपय मतदाता का नाम संदिग्ध एवं डुप्लीकेट मतदाता के रूप में चिह्नित किया गया है। संबंधित बीएलओ की ओर से ऐसे मतदाताओं का सत्यापन किया जा रहा है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय निकाय शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार चिन्हित मतदाताओं का जांच के बाद नाम रखे जाने अर्थात वैध मतदाता के रूप में उनके आधार के अंतिम 4 अंक प्राप्त कर पोर्टल पर भरा जाना है। इस लिए संबंधित मतदाता बीएलओ को तत्काल अपने आधार के अंतिम 4 अंक उपलब्ध करा दें। अन्यथा आधार के अंतिम 4 अंक नहीं दिए जाने की दशा में उनका नाम मतदाता सूची से विलोपित कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...