बेगुसराय, फरवरी 18 -- छौड़ाही। सरकारी योजनाओं में आधार कार्ड की अनिवार्यता से प्रखंड मुख्यालय स्थित आधार केन्द्र पर प्रत्येक दिन बच्चों व आमलोगों की भीड़ रोज उमड़ रही है। आधार केन्द्र पर आने वाले लोगों का कहना है कि विद्यालय, आंगनवाड़ी केन्द्र, पीएम आवास सर्वेक्षण, राशनकार्ड आदि योजनाओं में आधार कार्ड की मांग की जा रही है। इसके कारण सुबह सवेरे महिला-पुरुष, बच्चें व बुजुर्ग के आधार केन्द्र पर पहुंचकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं। बताया जाता है कि कभी-कभार सर्वर डाउन रहने पर तो शाम तक लोग आधार केन्द्र पर डेरा जमाकर बैठ जाते हैं ताकि उन्हें दूसरे दिन भी प्रखंड मुख्यालय नहीं आना पड़े। (एसं)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...