सिमडेगा, मार्च 1 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में डीसी ने जिले में उपलब्ध सभी आधार किटों को समयबद्ध तरीके से क्रियाशील करने का निर्देश दिया। डीसी ने जिले में हो रही आधार अपडेट से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए बंद आईडी को पुन संचालन करने की दिशा में निर्देश दिया। समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित महिला सुपरवाइजर के पास तीन आईडी है, तीनों संचालक का परीक्षा लेते हुए क्रियाशील बनाने का निर्देश दिया। वहीं बोलबा, बानो, पाकरंटाड़, कुरडेग एवं ठेठईटांगर बैंक ऑफ़ इंडिया में आधार केंद्र का संचालन हेतु विभाग को यथाशीघ्र प्रपोजल भेजने का निर्देश दिया। इसके अलावे जिले में जितने भी इन एक्टिव आधार सेवा केंद्र है उन सभी को क्रियाशील बनाने हेतु आवश्यक द...