किशनगंज, दिसम्बर 31 -- टेढ़ागाछ। एक संवाददाता आधार केंद्र टेढ़ागाछ में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर मंगलवार को पंचायत समिति सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष साहिद आलम एवं अन्य लोगों ने मिलकर प्रखंड विकास पदाधिकारी टेढ़ागाछ को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि मोहम्मद सावर आलम दूसरे के नाम से आईडी चला रहा हैं और आम आदमी से मनमानी रुपया वसूली करता है। प्रमिला, कौसरी ,निसरत सहित 50 से अधिक लोगों ने आवेदन पर हस्ताक्षर कर बीडीओ को सौपा है। बीडीओ अजय कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है जिसके बाद जांच के लिए पदाधिकारी को निर्देश दिए गए हैं। ज्ञात हो कि सोमवार को आधार केंद्र में गड़बड़ी को लेकर लोगों द्वारा काफी हंगामा किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...