पीलीभीत, जुलाई 14 -- पूरनपुर। ब्लॉक में स्थित आधार केंद्र के संचालक पर एक दिव्यांग ने संसोधन के नाम पर रुपये मांगने का आरोप लगाया है। एसडीएम को दिए गए शिकायती पत्र में कस्बा निवासी अब्दुल रहमान खां पुत्र सईद खां ने कहा कि वह दिव्यांग हैं। वह अपनी पत्नी केआधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए ब्लॉक में लगे आधार सेवा केंद्र पर गए थे। आरोप है कि संचालक ने पांच सौ रुपये की मांग की। रुपये देने में असमर्थता बताई तो आधार संचालक ने गाली गलौज अपमानित कर भगा दिया। उन्होंने संचालक को ब्लॉक में लगे आधार सेवा केंद्र से हटाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...