किशनगंज, दिसम्बर 29 -- टेढ़ागाछ। एक संवाददाता सोमवार को टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय में संचालित एकमात्र आधार केंद्र पर अवैध रुपये की उगाही को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। लोगों का आरोप है कि आधार केंद्र संचालक साबर आलम पर कथित तौर पर 250 रुपये लेकर आधार अपडेट करने का आरोप लगाया जा रहा है। आरोप है कि जो व्यक्ति यह राशि देने में सक्षम हैं, उनका आधार अपडेट कर दिया जाता है, जबकि सरकारी निर्धारित शुल्क देने वाले लोगों को "भीड़ अधिक होने" का बहाना बनाकर लौटा दिया जाता है। इस कारण दूर-दराज के पंचायतों से आए गरीब, मजदूर और ग्रामीण वर्ग के लोग अपने बच्चों के साथ लगातार कई दिनों से भटकने को मजबूर हैं। खंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आए लोगों का कहना है कि वे अपने बच्चों का आधार अपडेट कराने के लिए काम-धंधा छोड़कर आते हैं, लेकिन भीड़ का हवाला द...