मुजफ्फरपुर, जून 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। यूजीसी नेट परीक्षा में आधार को लेकर विभिन्न केंद्रों पर परीक्षार्थियों के शामिल होने का मामला फंसा रहा। इसबार यूजीसी नेट की परीक्षा में आधार की अनिवार्यता की गई है। आधार नंबर के आधार पर ओटीपी भेजा जा रहा था और इसके आधार पर परीक्षार्थियों का सत्यापन किया जा रहा था। इसके बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जा रही थी। केन्द्र पर पहुंचे कई परीक्षार्थियों ने आधार ब्लॉक करा रखा था तो कई आधार कार्ड लेकर आए नहीं थे। ऐसे परीक्षार्थियों के बारे में एनटीए के सिटी कॉर्डिनेटर को सूचना दी गई। सिटी कॉर्डिनेटर ने एनटीए को मेल भेजा। इसके बाद जांच-पड़ताल कर एनटीए की ओर से हरी झंडी मिलने पर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गई। कई केंद्रों पर ऐसे परीक्षार्थी आधे से पौन घंटे देर स...