पीलीभीत, नवम्बर 18 -- पीलीभीत,संवाददाता। लोन दिलवाने के नाम पर एक युवक ने 11 हजार रुपये की ठगी कर ली। रुपये वापस मांगने पर आरोपी ने गाली गलौच करते हुए मारपीट की। पुलिस में शिकायत करने पर धमकी दी गई। एसपी के आदेश पर गजरौला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम कैंच निवासी अतुल कुमार पुत्र प्रेमपाल ने एसपी के आदेश पर थाना गजरौला में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसको व्यापार करने के लिए रूपयों की जरूरत थी। उसकी मुलाकात प्रमोद कुमार निवासी ग्राम रायपुर थाना बरखेड़ा से हुई। प्रमोद ने आधार कार्ड पर लोन करने की बात कहते हुए पांच लाख रुपये का लोन करवा देने को कहा। जिस पर वह तैयार हो गया। लोन करने के लिए 11 हजार रुपये का खर्च करने की बात भी कही। जिस पर उसने रुपए देने में असमर्थता जताते हुए मना कर दिया। ...