जहानाबाद, मई 10 -- अरवल, निज संवाददाता। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा शहर के विभिन्न होटलों की जांच की गयी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि भारत पाकिस्तान की सीमा पर चल रहे तनाव को देखते हुए होटलों की जांच की जा रही है। जांच के दौरान सभी होटल संचालक को निर्देश दिया गया है कि कोई भी व्यक्ति रहने के लिए होटल में आता है तो उसकी पूरी जांच करेंगे एवं रहने वाले लोगों को सूची संबंधित पुलिस पदाधिकारी को जानकारी देंगे। उन्होंने बताया कि होटल में रहने वाले व्यक्ति के पूरा डिटेल रखने का निर्देश दिया। कमरा देने से पहले उस व्यक्ति का आधार कार्ड से फोटो का मिलन करेंगे। अगर आधार कार्ड से फोटो का मिलान नहीं होने पर शीघ्र थाने को सूचना दें। होटल में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति आता है तो उसक...