पीलीभीत, जून 13 -- पीलीभीत, संवाददाता। गांधी सभागार में सीडीओ राजेन्द्र कुमार श्रीवास ने जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक लेकर आधार कार्ड से जुड़ी समस्याओं के जल्द समाधान करने और नए आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया में गति लाने के निर्देश दिए। आधार से जुड़ी समस्याओें से अवगत कराया गया। बैठक में उन्होंने कहा कि आधार कार्ड सरकार की विभिन्न योजनाओं में अनिवार्य है। इसलिए आधार से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए। बैठक में यूआईडीएआई के नोडल अधिकारी ऐमन परवेज ने कहा कि 0-5 वर्ष के बच्चों के आधार नामांकन के लिए विशेष निर्देश दिए गए। इसके साथ ही 05 वर्ष की पूर्ण कर चुके बच्चे अपना आधार कार्ड अपडेट अवश्य कराएं। बैठक में डीबीटी के माध्यम से विभागीय योजनाओं की प्रगति, लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण और आधार सीडिंग की स्थिति पर भी चर्चा की ग...