महाराजगंज, अगस्त 12 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जाहिद अली के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने निचलौल तहसील पर प्रदर्शन किया। डीएम को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम निचलौल को सौंपकर आधार कार्ड सेंटर खोलने की मांग की। कार्यकर्ताओं का कहना है कि निचलौल क्षेत्र में नया आधार कार्ड नहीं बनने से क्षेत्र की जनता परेशान है। निचलौल क्षेत्र के लोगों को नया आधार कार्ड बनाने और आधार कार्ड अपडेट कराने तथा आधार कार्ड सुधार करने के लिए महाराजगंज में जाकर सुबह से लाइन लगानी पड़ती है। इसके बाद भी समय से काम नहीं होता है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी द्वारा आधार कार्ड के संबंध में कई बार अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया, लेकिन निचलौल तहसील व ब्लॉक स्तर पर नया आधार कार्ड बनाने का सेंटर अभी तक नहीं खुल पाया है। कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक...