अमरोहा, जून 24 -- मंगलवार को ब्लॉक परिसर में एसडीएम कार्यालय के सामने भारतीय किसान यूनियन भानू गुट पदाधिकारियों की पंचायत हुई। आधार कार्ड संशोधन के नाम पर सुविधा शुल्क वसूलने का आरोप लगाया गया। एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए आधार कार्ड बनवाने के लिए सुचारू व्यवस्था करने की मांग की गई। पंचायत को संबोधित करते हुए भाकियू भानू युवा के जिलाध्यक्ष राहुल गुप्ता ने कहा कि तमाम घरेलू विद्युत कनेक्शनों का बिल कहीं अधिक निकाला जा रहा है। मांग करते हुए कहा कि बिलों को तत्काल सही किया जाए। किसान आयोग का गठन किया जाए। किसानों का कर्ज माफ किया जाए। आरोप लगाया कि नगर में आधार कार्ड संशोधन नहीं हो पा रहे हैं, लोगों के सामने समस्या बनी है। कई मामलों में आधार कार्ड के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। तहसील उपाध्यक्ष गोविंद सिंह चौहान ने कहा कि क्षेत्र में शेड्य...