अमरोहा, अगस्त 15 -- जुनावई थाना पुलिस ने आधार कार्डों में हेराफेरी कर महिला की मौत के बाद क्लेम की रकम हड़पने के मामले में दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस इस गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। थाना क्षेत्र के खेड़ा फतेहपुर गांव निवासी सुखराम सिंह ने दस लोगों के खिलाफ बीमा क्लेम की धनराशि हड़पने का आरोप लगाते हुए मुकद्दमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि सुखराम की पत्नी बीमारी चल रही थी। नगलिया देवी निवासी प्रमोद कुमार अपने साथियों के साथ पहुंचा व उसने बीमा क्लेम की मोटी रकम दिलाने का भरोसा देकर पत्नी नेमवती का आधार कार्ड ले लिया। आधार कार्ड में जन्म तिथि एक जनवरी 1960 के स्थान पर एक जनवरी 1976 करा दी गई व सुखराम के आधार कार्ड में एक जनवरी 1955 के स्थान पर एक जनवरी 1974 कर 19 वर्ष उम्र घटा दी। जालसाजी कर बीमार नेमवती का ब...