प्रयागराज, सितम्बर 15 -- प्रयागराज। दारागंज के बक्शी खुर्द में जनसेवा केंद्र में आधारकार्ड में संसोधन करने से मना करने पर घर से घसीटकर पीटने का मामला सामने में आया है। आरोप है कि तमंचा व चाकू दिखाकर जान से मारने तक की धमकी दी गई। दारागंज पुलिस तीन नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी है। बक्शी खुर्द निवासी राजेश कुमार पटेल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह घर पर ही जनसेवा केंद्र के माध्यम से जीविकोपार्जन करता है। आरोप है कि अजय यादव व संतोष आधारकार्ड संसोधन कराने के लिए केंद्र पर आए थे। तकनीकी कारणों से राजेश ने संशोधन करने से मना कर दिया। इससे नाराज होकर आरोपियों ने राजेश के घर पर चढ़ गए। घर के अंदर से घसीटकर मारपीट की। तमंचा व चाकू दिखाकर पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच...