चतरा, दिसम्बर 19 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड के गिद्धौर पंचायत सचिवालय भवन में शुक्रवार को सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का विधिवत उद्घाटन प्रमुख अनीता यादव,बीडीओ राहुल देव व अंचल अधिकारी अनंत शयनम विश्वकर्मा के अलावे जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। शिविर में धान बेचने को लेकर नौ किसानों द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाया गया। वहीं दूसरी ओर शिविर में आधार शुद्धिकरण को लेकर कोई व्यवस्था नहीं था।जिसके कारण दर्जनों छात्र छात्राओं एवं ग्रामीणों को बैरंग लौटना पड़ा। हालांकि मौसम खराब रहने के कारण शिविर में ग्रामीणों की भीड़ न के बराबर थी। मौके पर मुखिया निर्मला देवी, विधायक प्रतिनिधि कपिल कुमार, अंचल व थाना के सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा, पंचायत सचिव प्रियंका प्रिया के अलावे कई अधिकारी व जनप्रति...