बरेली, नवम्बर 6 -- बरेली। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बरेली क्लब के मैदान पर 18 और 19 नवंबर को शादियां होनी हैं। इस बार वर-वधू का बायोमैट्रिक सत्यापन कराया जाएगा। इस लिए आवेदकों को अपने आधार कार्ड में बायोमैट्रिक अपडेट कराने की सलाह दी जा रही है। बरेली में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 910 शादियों का लक्ष्य मिला है। इसके सापेक्ष करीब 3000 आवेदन आए हैं। इनका सत्यापन समाज कल्याण विभाग कर रहा है। सामूहिक विवाह में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए शासन स्तर से बायोमैट्रिक सत्यापन का निर्देश दिया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर ने बताया कि बहुत से लोग ऐसे हैं जिनके आधार कार्ड काफी पुराने बने हुए हैं। उनकी बायोमैट्रिक में दिक्कत आ सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...