नई दिल्ली, जुलाई 9 -- अगर आप नया आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं या पुराने आधार में नाम, पता या फोटो बदलवाना चाहते हैं, तो अब नए नियमों का ध्यान रखना होगा। यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने 2025-26 के लिए आधार अपडेट करने के लिए जरूरी दस्तावेजों की नई सूची जारी की है।एक से ज्यादा आधार? पहला वाला ही मान्य होगा UIDAI ने साफ किया है कि अगर किसी के नाम से गलती से दो या ज्यादा आधार नंबर बन गए हैं, तो सबसे पहले जारी हुआ आधार ही वैध माना जाएगा। बाकी सभी आधार नंबर रद्द कर दिए जाएंगे।आधार के लिए चार जरूरी दस्तावेज 1. आइडेंटिटी प्रूफ - इसके तहत आप पासपोर्ट, पैन कार्ड (ई-पैन कार्ड भी मान्य), मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी/सरकारी उपक्रम की तरफ से जारी फोटो पहचान पत्र, नरेगा जॉब कार्ड, पेंशनभोगी पहचान कार्ड, केंद्रीय सरकार स्वा...