मुजफ्फरपुर, जुलाई 7 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में डुप्लीकेट जन्म प्रमाणपत्र पर असली आधार कार्ड बनवाने का खेल चल रहा। आधार कार्ड बनाने में इस तरह के फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद संबंधित आधार केंद्रों के आपरेटरों पर जुर्माना लगाया गया है। जिले में आधा दर्जन से अधिक केंद्रों पर आधार कार्ड बनाने में गड़बड़ी पकड़ी गई है। जाली आधार कार्ड को रद्य किया जा रहा है तो कंप्यूटर ऑपरेटरों को शो कॉज किया गया है। दरअसल स्कूली बच्चों का आधार कार्ड बनवाने को लेकर सभी प्रखंड में दो-दो आधार केंद्र खोले गये थे। इन केंद्रों पर जन्म प्रमाणपत्र के आधार पर बच्चों का आधार कार्ड बनवाया गया। जन्म प्रमाणपत्र की जांच में पता चला कि वह फर्जी है। जिन केंद्रों पर इस तरह से आधार कार्ड बना, वहां के कंप्यूटर ऑपरेटर पर विभाग की ओर से जुर्माना भी लगाया गया। यह भी पढ़ें- तलवा...