पटना, नवम्बर 2 -- आधार कार्ड में अब नाम, पता और मोबाइल नंबर सुधार के लिए ऑनलाइन सुविधा मिलेगी। इसे एक नवंबर से लागू कर दिया गया है। इसके साथ ही नाम और पता में सुधार के लिए शुल्क भी बढ़ा दिये गये हैं। अबतक नाम और पता संशोधन में 50 रुपये ही शुल्क के तौर पर देने होते थे, लेकिन अब 75 रुपये देने होंगे। इसकी जानकारी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीआईए) ने सभी आधार सेवा केंद्र को दी है। हालांकि ऑनलाइन अपडेट करने पर 14 जून, 2026 तक यह नि:शुल्क रहेगा। लेकिन ऑफलाइन यानी आधार सेवा केंद्र पर बढ़े हुए शुल्क देने होंगे। इसके साथ ही फोटो अपडेट करवाने में 125 रुपये देने होंगे। पहले इसके लिए सौ रुपये देने होते थे। आधार रीप्रिंट करवाने पर 40 रुपये लगेंगें। बता दें कि अभी तक नाम, पता और मोबाइल नंबर अपडेट के लिए लोगों को आधार सेवा केंद्र जाना पड़ता था।...