बुलंदशहर, अक्टूबर 5 -- अब आधार में नाम, पता, उम्र, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, फोटो आदि में बदलाव कराना महंगा होगा है। आधार कार्ड में करेक्शन कराने के लिए अधिक फीस देनी होगी। पहले जहां 100 रुपये में करेक्शन हो रहा था। वहीं अब 125 रूपये की फीस देनी होगी। इसके साथ ही डाक विभाग में होने वाली रजिस्ट्री बंद कर दी गई है। अब स्पीड पोस्ट के माध्यम स्पीड पोस्ट के माध्यम से डाक भेजी जाएंगी। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने बाल आधार सात से 14 साल के बीच में बायोमेट्रिक कराए जाने पर अब 100 रुपये की जगह 125 रुपये लिए जाएंगे। पांच से सात और 15 से 17 साल के बीच कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। नाम, पता, पिता का नाम, जन्म तिथि, जेंडर अपडेट कराने की फीस 50 रुपये को बढ़ाकर 75 रुपये कर दिया गया है। केवाइसी कराए जाने की फीस 50 से 75 रुपये की गई है। अनिवार...