फरीदाबाद, जुलाई 1 -- फरीदाबाद। गांव फतेहपुर बिलोच में सोमवार शाम जिला प्रशासन ने रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान डीसी विक्रम सिंह ने घोषणा की कि आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र और प्रॉपर्टी आईडी में सुधार के लिए गांवों में विशेष शिविर लगाए जाएंगे, ताकि ग्रामीणों की ये समस्याएं मौके पर ही हल हो सकें। कार्यक्रम में डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर प्रशासन आम जनता से सीधा संवाद कर रहा है। ग्रामीणों की समस्याएं सुनने और तुरंत समाधान के लिए पूरा प्रशासन गांव में पहुंचा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि कोई भी जरूरतमंद नागरिक जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहे। डीसी ने ग्रामीणों को बताया कि गांव के जोहड़ के पुनर्जीवन का काम सीएसआर के तहत जेसीबी कंपनी द्वारा शुरू किया जाएगा। इसके लिए तैय...