नवादा, अक्टूबर 12 -- वारिसलीगंज, निसं वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र सहित काशीचक के लोग नया आधार कार्ड बनाने तथा अशुद्ध आधार कार्ड को सही करने के लिए रात-रात भर जागकर स्थानीय डाकघर में लाइन लगाकर खड़े रह रहे हैं। बावजूद लाइन में खड़ी सभी लोगों का आधार कार्ड नहीं बन रहा है। परिणाम स्वरूप रात भर खड़ा रहने के बाद भी निराश होकर लोगों को घर लौटना पड़ रहा है। बता दे कि किसी भी कार्य लिए आधार कार्ड जरूरी है। जिस कारण आधार कार्ड आम लोगों का सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज हो गया है। बैंक में खाता खुलवाने, राशन कार्ड बनवाने, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने सहित किसी स्थान पर पहचान सत्यापित करने के लिए आधार कार्ड जरूरी हो गया है। खासकर बैंकों में या विद्यार्थियों के पोशाक योजना या अन्य प्रकार की छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए आधार में व्याप्त अशुद्धि को शुद्ध कर...