चाईबासा, अक्टूबर 8 -- चाईबासा, संवाददाता। आधार कार्ड बनवाने में हो रही दिक्कत से ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों मे पढ़ने वाले बच्चे और उनके अभिभावक परेशान हैं। इसका नजारा मंगलवार को उस समय देखने को मिला जब पश्चिमी जिला मुख्यालय से सुदूर जंगल अंदर में बसे कुमारडुंगी प्रखंड के खण्डखोरी पंचायत अंतर्गत हल्दीपोखर गांव के प्राथमिक विद्यालय के आधार कार्ड से वंचित 30 बच्चे अपने परिजनों के साथ चाईबासा पहुंचे। अपनी समस्याओं के समाधान के लिए 70 किलोमीटर दूर से गाड़ी का भाड़ा देकर वे चाईबासा समाहरणालय स्थित जिला आधार केंद्र पहुंचे। यहां भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। उनकी परेशानी देख कर झारखंड आंदोलनकारी एवं पूर्व झामुमो के केंद्रीय सदस्य सुनील कुमार सिरका भी वहां पहुंचे। समाहरणालय स्थित जिला आधार केंद्र पर उन्हें बताया गया कि एक दिन में 35 आधार कार्ड ह...