अमरोहा, जून 3 -- आधार कार्ड निर्माण व संशोधन न होने से क्षेत्र के लोग खासे परेशान हैं। समस्या के समाधान की गुहार लगाई है। चेतावनी दी कि आधार कार्ड को लेकर इसी तरह लोग परेशान होते रहे तो आंदोलन किया जाएगा। क्षेत्र के गांव शेखुपुर झकड़ी में सोमवार को राष्ट्र सेवी संगठन कार्यकर्ताओं की बैठक उमेश सेन के आवास पर हुई। बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने क्षेत्र में आधार कार्ड निर्माण व संशोधन न होने की समस्या को उठाया। कहा कि छात्र-छात्राओं, नवविवाहित दंपती समेत अन्य लोगों को आधार कार्ड बनवाने की जरूरत है। लेकिन, आधार कार्ड निर्माण केंद्र बंद होने की वजह से जरूरतमंद लोगों को दूर के स्थानों जोया व अमरोहा जाना पड़ता है। जहां पर निर्धारित शुल्क की जगह 500 रुपये प्रति आधार कार्ड वसूले जा रहे हैं। कहा कि जटिल समस्या के समाधान के प्रति स्थानीय...