सीतापुर, नवम्बर 17 -- पिसावां, संवाददाता। बीआरसी पिसांवा में आधार कार्ड बनाने के लिए बदले कर्मचारी 50 से 100 रुपये मांग रहे हैं। रुपये न देने पर सर्वर डाउन होने की बात कहकर लौटा देते हैं। आधार कार्ड बनवाने के लिए बच्चों के अभिभावकों को बीआरसी के कई चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। कर्मचारी द्वारा रुपये मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का आधार कार्ड न होने से सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। आधार कार्ड न होने से अपार आईडी नहीं बन पा रही है। अभिभावकों को बच्चों के आधार कार्ड बनवाने या संशोधन में दिक्कत न हो इसको लेकर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय (बीआरसी) पर इसकी व्यवस्था की गई है। बीआरसी पिसावां पर आधार कार्ड बनवाने के बदले र...